न्यूज
रील बनाना युवक-युवती को पड़ा महंगा,06 लोग गंगा मे डूबे।

बिहार। बिहार के भागलपुर में गंगा घाट पर रील बनाना युवक- युवती को महंगा पड़ गया। रील बनाने के दौरान 06 लोग गंगा मे डूब गये। 02 लोगो को बचा लिया गया जबकि 04 अब भी लापता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भागलपुर के सुल्तानगंज-खगड़िया बॉर्डर के बीच अगुवानी पुल गंगा घाट पर 06 युवक- युवती पर रील बना रहे थे। रील बनाने के दौरान 06 युवक- युवती गंगा मे डूब गये। स्थानीय लोगों की मदद से नदी मे डूबे श्याम साह उम्र 18 वर्ष एंव साक्षी कुमारी को सुरक्षित बचा लिया गया है जबकि मुकेश चौधरी, राजन कुमार, आदित्य कुमार और श्याम कुमार नामक युवक लापता है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस एंव SDRF की टीम लापता युवक एंव युवती की तलाश मे जुट गई है।