छतीसगढ़। छतीसगढ़ के गंडई जिले मे एक युवक का शव खेतो मे मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फ़ेल गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के देवारीभाट गांव मे एक युवक का शव खेतो मे मिला है। बताया जाता है की देवारीभाट निवासी उमेश वर्मा पिता अलख वर्मा उम्र 32 वर्ष शनिवार की शाम मूंग की खेतो तरफ गया हुआ था जब देर रात्री तक वह वापस नही लौटा तो उसके परिजनो ने उसकी तलाश मे जुट गई थी। युवक की तलाश मे जुटे परिजनो को उमेश वर्मा का शव रविवार की सुबह मूंग की खेत के पास मिला जिसकी सूचना लोगो ने पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।