19 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

गोरखपुर। शाहपुर क्षेत्र मे एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुर क्षेत्र मे एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जाता है की अशोक नगर कॉलोनी में इंटर की परीक्षा में कम नम्बर आने से आहत छात्र ने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। ओजस्वी श्रीवास्तव पिता प्रदीप कुमार श्रीवास्तव उम्र 19 वर्ष निवासी अशोक नगर हाईस्कूल की परीक्षा गोरखनाथ के पास स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल से पास की थी उसके बाद इंटर की परीक्षा के लिए नॉन स्कूलिंग (प्राइवेट फार्म भरकर पढ़ाई कर रहा था), साथ मे जेईई मेंस की तैयारी में जुटा हुआ था वह जेईई मैंस के रिजल्ट में वह पास हो गया था लेकिन सीबीएसई बोर्ड इंटर का रिजल्ट आया उसमे कम अंक आने से आहत हो गया और उसने अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।