बंगाल की सरकार से ममता के सांसद ने ही मांगा जवाब आखिर सुसाइड की कहानी किसने और क्यों रची के TMC ही राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर
कोलकाता के डॉक्टर मुर्डर केस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बंगाल ही नहीं पूरे देश के रहने वाल को अब उबाल अरहा है। इसा मे मामलेम मामत की सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। अबा खोद के विपक्ष के साथ अब उनके खुद के नेता भी सरकार से सवाल कर रहे हैं।
अब टीएमएस के राज्य सभा के सांसद सूखेंदु शेखर है। अब सीबीआई जांच करे को काह उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर और मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल को पहले को हिरासत में लेना चाहिए और फिर पूछताछ होनी चाहिए कि सीबीआई को कोलकाता हत्याकांड में निष्पक्षता से जांच करनी चाहिए। आखिर सुसाइड की कहानी किसने और क्यों रची। ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्य मामले में कथित संलिप्तता के लिए अगले दिन एक हेल्पर को गिरफ्तार किया गया था। इसा मे कौन कौन है सामील है इन सभी की सही से जांच करनी होगी यह निर्देश दिया है हाईकोर्ट आदेश दिया है।