न्यूजमध्य प्रदेश
गयाजी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर खेत में घुसी।
दमोह। जिले मे गयाजी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी। सभी श्रद्धालु सुरक्षित है।
मिली जानकारी के अनुसार गेसाबाद थाना क्षेत्र मे श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी। बताया जाता है की मंडला जिला निवासी करीब 35 लोगों का जत्था पितृ पक्ष में अपने पूर्वजों का तर्पण करने यात्री बस से बिहार के गया जी जा रहे थे की रास्ते मे गैसाबाद थाना अंतर्गत गर्रेह गांव के पास बस बाइक सवारों को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर खेत मे जा घुसी। हादसे के बास श्रद्धालुओं मे अफरा-तफरी मच गया। सभी श्रद्धालु सुरक्षित है।