उतर प्रदेशन्यूज
गले में च्युइंग गम फँसने से 5 साल के मासूम बच्चे की मौत।
कानपुर। जिले मे एक पाँच साल के बच्चे के गले मे च्युइंग गम चिपक गया जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक अन्वित कश्यप
मिली जानकारी के अनुसार जिले के बर्रा जरौली फेस-1 निवासी अन्वित कश्यप पिता राहुल कश्यप के गले मे च्युइंग गम चिपकने से उसकी मौत हो गई है। बताया जाता है की रविवार की रात्री अन्वित ने मोहल्ले की एक दुकान से च्युइंग गम खरीदकर खा रहा था तभी च्युइंग गम उसके गले मे फंस गया जिससे उसको सांस लेने में और तकलीफ होने लगी और उसकी मौत हो गई है।