उतर प्रदेशन्यूजसुर्खियों में ..
राम जानकी मंदिर मे भगवान राम, जानकी एंव लक्ष्मण की अष्टधातु की मुर्तिया हुई चोरी, मचा हड़कप।
बलरामपुर। यूपी के बलरामपुर मे राम जानकी मंदिर मे भगवान राम, जानकी एंव लक्ष्मण की अष्टधातु की मुर्तिया चोरी हो गई है जिससे क्षेत्र मे हड़कंप मच ग़या है। गुस्साये लोगो ने जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर के ललिया थाना क्षेत्र के मथुरा बाजार स्थित मे राम जानकी शिव मंदिर मे अष्टधातु की राम, जानकी एंव लक्ष्मण की मूर्ति चोरी हो गई है। बताया जाता है की मंगलवार की रात्री मंदिर के सरक्षण बीरबल के बेटे आशीष मंदिर का गेट बंद करने ग़या तो देखा की किसी अज्ञात लोगो ने मंदिर की मूर्तियों को चोरी कर लिया है। आज बुधवार को जैसे ही लोगो को चोरी की घटना के बारे मे पता चला तो लोगो ने दुकाने बंद कर सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचें अधिकारियो ने गुस्साये लोगो को शांत करावाया एंव मामले की जाँच मे जुट गये है।