कार की टक्कर से मासूम बच्ची की मौत।
बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के खैरवानी गांव के पास एक बेलगाम कार चालक ने मासूम बच्ची को कुचल दिया जिससे मासूम बच्ची की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी तहसील के खैरवानी गांव के पास एक बेलगाम कार चालक ने मासूम बच्ची को कुचल दिया जिससे मासूम बच्ची की मौत हो गई है। बताया जाता है की कोटिया थाना क्षेत्र के बोरदेही निवासी सुखलाल अपनी पत्नी एंव तीन बच्चो के साथ बाइक से अपने ससुराल डेहरी छिंदवाड़ा गया हुआ। सुखलाल अपनी पत्नी एंव तीन बच्चो को बाइक से अपने घर वापस जा रहा था रास्ते मे खैरवानी गांव के पास वह लोग पानी पीने के रुके हुये थे तभी सुखलाल के दिशा नामक बच्ची को एक कार ने टक्कर मार दिया जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया एंव मामले की जांच मे जुट गई है।