बेलगाम बस चालक ने बाइक सवार युवको को कुचला,दोनों युवको की हुई मौत।
भोपाल। एमपी नगर स्थित होटल आर्च मेनोर के एक बेलगाम बस चालक ने बाइक सवार युवको को कुचल दिया जिससे बाइक सवार दोनों युवको की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बेलगाम बस चालक ने बाइक सवार युवको को कुचल दिया जिससे बाइक सवार दोनों युवको की मौत हो गई है। बताया जाता है की पुष्कर शाजापुरकर निवासी वार्ड क्रमांक 26, भौंरा कालोनी भिंड जो गुना जिले में अपने चाचा-चाची के साथ रहता था। पुष्कर का साथी मोहम्मद ओसामा भी भिंड जिले का रहने वाला था जो वर्तमान मे जहांगीराबाद मे रहता था। दोनों युवक एमबीए की पढ़ाई करने के बाद नौकरी की तलाश मे लगे हुये थे। पुष्कर शाहपुरा निवासी अपने दोस्त की बाइक लेकर अपने दोस्त मोहम्मद ओसामा के पास गया औरे उसको साथ एमपी नगर, ज्योति टाकीज होकर आईएसबीटी की तरफ जा रहा था की होटल आर्च मेनोर के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार दोनों युवको की मौत हो गई।