तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराई,चालक की मौत।
फतेहपुर। सैनी थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई जिससे चालक की मौत हो गई है जबकि कार सवार युवक घायल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सैनी थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई जिससे चालक की मौत हो गई है। बताया जाता है की चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली गांव निवासी अजीत कुमार दीक्षित पिता विजय नारायण उम्र 38 वर्ष वह कानपुर के किदवई नगर निवासी अनुभव तिवारी पिता नंद किशोर के साथ सैनी की ओर जा रहा था की रास्ते मे कादीपुर गांव के पास अचानक कार के सामने नीलगाय आ गई जिससे कार चालक चालक नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई जिससे कार चालक सहित दो लोग घायल हो गये जिनको उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान कार चालक अजीत कुमार की मौत हो गई।