सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जिला पंचायत सभागार मे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पोषण संवाद कार्यशाला का हुआ आयोजन।
सिंगरौली। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में सुशासन संप्ताह अंतर्गत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पोषण संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में सबसे पहले विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर जीवन मे योग और ध्यान की महत्ता पर बमव्रच गजेंद्र ने प्रकाश डालते हुये कहा कि स्वास्थ्य का मतलब सिर्फ स्वास्थ्य शरीर से नहीं बल्कि स्वास्थ् मन से भी है क्योंकि जबतक मन स्वास्थ् नहीं होगा तब तक तन भी स्वास्थ्य नहीं हों सकता है इसलिए मन के स्वस्थ्य के लिये योग और ध्यान का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है।
कार्यक्रम मे सभी प्रतिभागियों के द्वारा ध्यान का अभ्यास किया गया एवं उसके बाद स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया जिसमे समस्त आशा, आंगनवाड़ी, ए एन एम, सी एच ओ के द्वारा अपने अनुभवो को साझा किया गया। कार्यशाला मे शिशु स्वास्थ्य एवं मातृ स्वास्थ्य के सम्बन्ध मे पोषण की महत्ता को दर्शाने वाले विंदुओ का पावर पॉइंट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण भी किया गया।