उतर प्रदेशन्यूज

बाइक सवारों पर हाई टेंशन का तार टूटकर गिरा, पिता-पुत्री एंव भांजी की जलकर मौत।

गोरखपुर। जिले के सोनबरसा बाजार के नहर के पास बाइक सवार पिता-पुत्री एंव भांजी पर हाई टेंशन का तार टूटकर गिर गया जिससे पिता-पुत्री एंव भांजी की जलकर मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार एम्स थानाक्षेत्र के विशुनपुर खुर्द के टोला धनहा निवासी शिवराज निषाद पिता हीरा उम्र 25 साल रविवार की शाम अपने भतीजी अन्नू पिता शिवमंगल उम्र 09 साल एंव बेटी अदिती उम्र 02 साल के साथ बाइक से सोनबरसा बाजार में लगने वाले साप्ताहिक बाजार गया हुआ था जहां वह सब्जी आदि खरीदकर जब वापस घर लौट रहा था की रास्ते मे सोनबरसा बाजार के नहर के पास उनके ऊपर हाई टेंशन का तार टूटकर गिर गया जिससे बाइक सवार तीनों की जलकर मौत हो गई। मृतक आश्रित परिवार के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता सोमवार को ही निगम की तरफ से मुहैया करवाई जाएगी। इसके अलावा एक अधीक्षण अभियंता और एक अधिशाषी अभियंता की दो सदस्यीय टीम मामले की जांच करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button