
छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर शोक जताया है। शोकसंतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार को उजागर करने वालेबीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर 01 जनवरी से लापता थे जिनका शव चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में सेप्टिक टैंक के अंदर से बरामद किया गया है। सेप्टिक टैंक से पानी खाली कराकर लाश निकाला गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच मे जुट गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें। अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।