एमए राजनीति विज्ञान के छात्र अंकुर कुमार पीएम मोदी के समक्ष देंगे अपनी प्रस्तुति।

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में एमए राजनीति विज्ञान द्वितीय सेमेस्टर के छात्र अंकुर कुमार मिश्रा पीएम मोदी के समक्ष अपनी प्रस्तुति देंगे। अंकुर कुमार का चयन राष्ट्रीय युवा उत्सव के अंतर्गत विकसित भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम में ‘भविष्य में देश के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण’ थीम पर प्रस्तुति (प्रजेंटेशन) देने के लिए चयन हुआ है।
कुशीनगर के धनहा उर्फ मल्लूडीह के निवासी अंकुर कुमार मिश्रा पिता संजय मिश्रा का चयन राष्ट्रीय युवा उत्सव के अंतर्गत विकसित भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम में ‘भविष्य में देश के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण’ थीम पर प्रस्तुति (प्रजेंटेशन) देने के लिए चयन हुआ है। प्रस्तुति भारत मंडपम, नई दिल्ली में 11-12 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में होगा। कार्यक्रम के लिए पहले विकसित भारत युवा नेता संवाद में ऑनलाइन प्रश्नोत्तर किया गया। इसमें दूसरे लेवल में ऑनलाइन माध्यम से निबंध प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया। अंकुर मिश्रा सहित देश भर के चयनित युवाओं को अपना विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रस्तुत करना है।