नेशनल न्यूजन्यूज
तटरक्षक बल का हेलीकाप्टर हुआ क्रैश, 03 की मौत।

गुजरात। गुजरात के पोरबंदर मे तटरक्षक बल का एक हेलीकाप्टर क्रैश हो ग़या जिससे तीन लोगो की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पोरबंदर एयरपोर्ट पर तटरक्षक बल का एक हेलीकाप्टर क्रैश हो ग़या जिससे तीन लोगो की मौत हो गई है। बताया जाता है की भारतीय तटरक्षक बल का हेलीकाप्टर एएलएच ध्रुव रूटीन उड़ान के दौरान पोरबंदर एयरपोर्ट अचानक क्रैश हो ग़या। हादसे में क्रू के सदस्यों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। क्रू के सदस्यों को जली हुई हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।