सरई पुलिस की उदासिनता, हाइवा की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की हुई दर्दनाक मौत।

सिंगरौली। जिले के सरई पुलिस की उदासिनता के कारण एक बेलगाम हाइवा चालक ने बाइक सवारो को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उनका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के सरई थाना क्षेत्र के पुरानी देवसर और पुरैल के बीच एक एक बेलगाम हाइवा चालक ने बाइक सवारो को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है की बीती रात्री बाइक सवार व्यक्ति अपने पत्नी एंव बच्चे को लेकर बाइक से सरई से अपने गांव पुरैल जा रहा था की रास्ते मे एक बेलगाम हाइवा चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे बाइक सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका पति एंव बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान घायल पति की भी मौत हो गई वही घायल बच्चे का उपचार जारी है। परिजन वाहन को खड़ा करके वाहन मालिक कुकरांव निवासी रामजग बैस के विरूद्ध हत्या का मामला पंजीबद्ध करने व मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।