उतर प्रदेशन्यूज
एक सिरफिरे युवक ने तीन पिल्लों को बोरी में डालकर पटक-पटककर उतार दिया मौत के घाट,मामला दर्ज।

फरीदपुर। जिले के गजसिंहपुर गांव में एक सिरफिरे युवक ने 03 पिल्लो के बच्चो को बोरी में डालकर पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार एक सिरफिरे युवक ने 03 पिल्लो के बच्चो को बोरी में डालकर पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया है। बताया जाता है की गजसिंहपुर गांव मे एक कुतिया ने एक कबूतर को मार डाला जिससे गाँव का संजीव नामक युवक बौखला गया और उसने कुतिया के तीन पिल्लों को बोरे में डाल पटक-पटककर मार डाला। उक्त मामले मे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।