ठंड से बचने के लिए आग जलाना दंपति को पड़ा भारी,पति की मौत।

सिंगरौली। जिले मे एक दंपति को ठंड से बचने के लिए आग जलाना भारी पड़ गया है। दम घुटने से पति की मौत हो गई जबकि अचेत अवस्था मे पड़ी पत्नी को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना के सासन चौकी क्षेत्र मे ठंड से बचने के लिए आग जलाकर सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जाता है की सासन चौकी क्षेत्र के सिद्धि खुर्द निवासी लक्ष्मण कुशवाहा अपनी पत्नी के साथ रात घर के अंदर सिगड़ी जलाकर आग ताप रहा था इसके बाद दोनों पति-पत्नी सो गये। सुबह जब परिजनों ने जागने का प्रयास किया और दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची ने दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो पति-पत्नी अचेत अवस्था में पड़े हुये थे। आनन-फानन मे दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने लक्ष्मण को मृत घोषित कर दिया जबकि पत्नी माया को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।