न्यूजमध्य प्रदेश
एक तरफा प्यार में एक युवक ने अपनी चचेरी बहन को मारी गोली।

मुरैना। जिले के पोरसा मे एक युवक ने एक तरफा प्यार में अपनी चचेरी बहन को गोली मार दिया है। घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के पोरसा मे एक युवक ने एक तरफा प्यार में अपनी चचेरी बहन को गोली मार दिया है। बताया जाता है की आरोपी युवक लंबे समय से उनकी बेटी से शादी करने का दबाव बना रहा था। शुक्रवार को जब पीड़िता ने शादी से साफ मना कर दिया तो आरोपी ने पीड़िता को गोली मार दिया जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन मे युवती को पोरसा के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पोरसा पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।