वृहद पेयजल योजना के कार्य में लाए गति- कलेक्टर

सिंगरौली। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने निर्देश तीनो ईकाइयों की पेयजल योजना के कार्यो के प्रगति की समीक्षा करते हुयें कहाँ की वृहद पेयजल योजना के कार्य में गति लाई जायें तथा जन सुनवाई के लंबित प्रकरणो का समय पर निराकरण किया जाना विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करे।
कलेक्टर ने जन सुनवाई के लंबित प्रकरणो के प्रगति की समीक्षा करते हुयें निर्देश दियें कि सभी विभाग जन सुनवाई में प्राप्त आवेदनो की समय सीमा के अंदर निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे एंव आगामी समय सीमा की बैठक में प्रगति प्रतिवेदन दिया जाना सुनिश्चित करे। वही राजस्व अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिए गए कि लंबित प्रकरणों का अपने स्तर से निराकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जायें। इसके अलावा ग्राम पंचायत मे भी नियमित रूप से जन सुनवाई संचालित रहे सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्राप्त आवेदनों का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे।