इंडियन चिल्ड्रेन एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल मे धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी एंव वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम।

सिंगरौली। इंडियन चिल्ड्रेन एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल भाग-2 बीजपूर रोड़ वैढ़न मे बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया जहां विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन पूरे विधि-विधान से किया गया। सभी लोगो ने मां सरस्वती माता का आशीर्वाद लिए और कामना किए कि हमे सद्बुद्धि , ज्ञान , हमारे जीवन को अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का आशीर्वाद प्रदान करे।
छात्राओ ने सरस्वती वंदना कर मां सरस्वती माता जी का आर्शीवाद प्राप्त किए वही इस अवसर पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवम मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती माता की पूजा अर्चना, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इंडियन चिल्ड्रेन एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल मे वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विधालय के डायरेक्टर जे.बी. गुप्ता ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया एंव कहा कि ईमानदारी व निष्ठा से की जाने वाली मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। उसका परिणाम सदैव सुखदायी होता है। गुरुजनों का आदर व सम्मान के बिना मंजिल नहीं मिलती। कार्यक्रम के अंत मे छात्रों को स्मृति चिन्ह एंव सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया।