न्यूजमध्य प्रदेश
सिंगरौली मे दो ट्रको की आपस मे भिड़त मे एक चालक गंभीर रूप से घायल।

सिंगरौली। जिले के बरगवा-वैढ़न मार्ग के देवरी गाँव के पास दो ट्रको की आपस मे जोरदार भिड़त हो गई। हादसे मे एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के बरगवा-वैढ़न मार्ग के देवरी गाँव के पास दो ट्रको की आपस मे जोरदार भिड़त हो गई है। बताया जाता है की दो ट्रक बरगवा तरफ से परसोना की तरफ आ रहे थे की रास्ते मे देवरी गाँव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने सामने वाले ट्रक चालक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे एक ट्रक चालक इबरार बेग गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल इबरार बेग को एम्बुलेंश की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया कर मामले की जांच मे जुट गई है।