भाई चारे एवं सद्भाव के साथ मिल जुल कर मनाएं त्योहार- कलेक्टर

सिंगरौली। आगामी होली,भाई दूज, ईद उल फितर , रामनवमी एवं महावार जयंती त्योहरों को शांति एवं सदभाव पूर्ण महौल में मनाए जाने को लेकर कलेक्टर के अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक के गरिमामय उपस्थति में जिला स्तरीय शांति सुरंक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर के द्वारा समिति के उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुयें कहा कि आने वाले त्योहारों को गत वर्ष के भाति इस बार भी हम सब मिलकर आने वाले त्योहारो को मनाएं।
डीएम ने कहाँ की पूर्व से हमारे जिलें सभी त्योहारों को साथ मिलजुलकर मनाने की परम्परा रही है। इस परम्परा को हमें कायम रखना है। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि होलिका दहन हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में काननू व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुयें संवेदनशील स्थलो को चिन्हित किया जाये और थाना प्रभारी चिन्हित स्थलो पर लगातार निगरानी बनाए रखे एंव थाना प्रभारी अपने स्तर से शांति समिति की बैठक आयोजित कर त्योहारों का शांति पर्ण आयोजन सुनिश्चित करायें। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि होलिका दहन हेतु चिन्हित स्थलो पर्याप्त पानी एवं साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें। साथ ही निर्देश दिए कि होली पर्व पर नगरीय क्षेत्रों में जल आपूर्ति दिन में दो बार कराया जाना सुनिश्चित करें।
शांति सुरंक्षा समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होली त्योहार के दौरान कुछ लोगो जबरजस्ती रंग डालने के कारण महौल खराब होनी की संभावना बनी रहती इस तहर का कृत्य करने वालो के विरूद्ध अपने संबंधित थाने में जानकारी दे ताकि समय पर इनके विरूद्ध कार्यवाही किया जा सके। साथ सोसल मीडिया में प्रसारित होने वाले संदेशो की भी निगरानी रखी है महौल खराब करने वाले संदेशो का प्रसार करने वाले को जानकारी से तत्काल अवगत कराये ताकि समय पर ऐसे व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही किया जा सके। बैठक में अंत में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा समिति के सदस्यों को होली,भाई दूज, ईद उल फितर , रामनवमी एवं महावार जयंती त्योहरों की शुभकामना देते हुयें बैठक को समाप्त करने का निर्णय लिया गया।