न्यूजमध्य प्रदेश

जिले सभी किसानों की शत प्रतिशत की जायेगी फार्मर रजिस्ट्री- कलेक्टर

सिंगरौली। कलेक्टर ने कहा कि भारत सरकार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की एबीस्टैंक योजना के अंतर्गत प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में जिलें में फार्मर रजिस्ट्री बनाये जाने की कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अंतर्गत प्रत्येक कृषक भूमिस्वामी को एक यूनिक आईडी भारत सरकार द्वारा जनरेट कर प्रदान किया जायेगा। ताकि कृषकों को आसानी से केसीसी ऋण कम्प्यूटरीकृत प्रक्रिया के माध्यम से प्राप्त हो सके और हितग्राहीमूलक योजनाओं हेतु लक्ष्य निर्धारण एवं कम्प्यूटरीकृत प्रणाली से सत्यापन की प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके।

कलेक्टर ने कहा कि भारत सरकार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश अनुसार फार्मर आईडी जनरेट करने की कार्यवाही अभियान के रूप में पूर्ण करने हेतु कैम्प आयोजित कर शीघ्र कार्यवाही पूर्ण की जाना है, इस हेतु प्रति कैम्प राशि रूपये 15000 हजार तीन किश्तों में प्रदान की जाएगा। फार्मर आईडी 20 मार्च 2025 तक बनाए जाने के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु कैम्पो का आयोजन किया जायगा। प्रत्येक पटवारी को प्रतिदिन 10 फार्मर आईडी जनरेट करना अनिवार्य होगा साथ ही डिजिटल क्रॉप सर्वे हेतु पंजीकृत स्थानीय युवा को भी 10 फार्मर आईडी जनरेट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

कलेक्टर द्वारा निर्देश समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि 7 मार्च को तहसील देवसर अंतर्गत ग्राम चटनिहा, आमो, कारी, दुधमनिया तहसील अंतर्गत करैला, कतिहार, चिनगो, बगदरी, माड़ा अंतर्गत सिंगाही, झांझीटोला, ममलगो, पोड़ीपाठ, ढेका, सारई अंतर्गत पापल, नयाटोला, भरखेड़ा, बंजारी, जोवा, पीपरखाड़, बगौड़ी, सिंगरौली नगर अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 1, वार्ड 2,वार्ड 3 वार्ड 4 तथा 5 तहसील सिंगरौली ग्रामीण अंतर्गत चरगोड़ा, पोड़ी नौगई, जरहा, तियरा, बरगवा अंतर्गत तेन्दुहा, देवरा, बाघाडीह, चिनगी टोला, तथा चितरंगी तहसील अंतर्गत खम्हारिया कला, गेरूई, ठठरा, दरबारी, कुड़ैनिया, ओड़नी, चितरंगी तथा कुलकवार एवं खुरमुचा में आयोजित होने वाले शिविर का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराने के साथ ही संबंधित ग्रामो के शत प्रतिशत किसानो का फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण करायें जाने के निर्देश दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button