न्यूजमध्य प्रदेश
अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड वैढ़न मे दो बसों मे लगी आग, खलासी एंव दो बसें जलकर हुई खाक।

सिंगरौली। जिले के अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड वैढ़न मे रात्री मे अचानक दो बसों मे अचानक आग लगी जिससे एक खलासी एंव दो बस जलकर राख हो गई है।
देखे वीडियो-
मिली जानकारी के अनुसार वैढ़न बस स्टैंड मे रात्री मे खड़ी विजय बस एंव सिद्दीकी बस मे अचानक आग लग गई। हादसे के समय विजय बस का खलासी हरीश पनिका बस मे सो रहा था जिसकी जलकर मौत हो गई है एंव दोनों बसें जलकर राख हो गई है। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर अमले की मदद से किसी तरफ आग पर काबू पाया हालांकि तब तक दोनों बसें जलकर राख हो चुकी थी एंव एक खलासी की दर्दनाक मौत हो गई थी।