फिर वर्दी हुई शर्मशार: एक महिला कॉन्स्टेबल 17 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार, SSP ने किया बर्खास्त

नेशनल। पंजाब के बठिंडा में पुलिस ने एक लेडी कॉन्स्टेबल को 17 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। लेडी कॉन्स्टेबल की पहचान अमनदीप कौर के रूप में हुई है, जो बठिंडा में ही तैनात थी। उक्त लेडी कॉन्स्टेबल को SSP ने बर्खास्त कर दिया है।
फिर एक वर्दी शर्मशार हुई है पंजाब के बठिंडा में पुलिस ने एक लेडी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है की लेडी कॉन्स्टेबल की पहचान अमनदीप कौर के रूप में हुई है, जो बठिंडा में ही तैनात थी। इसे 17 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन लेडी कॉन्स्टेबल को आम तौर पर इंस्टा पर रील बनाते हुए देखा जा सकता था। वहीं थार में इसके पास से हेरोइन बरामद हुई है। अमनदीप कौर ज्यादातर मेडिकल लीव पर रहती थी। ऑफिस से छुट्टी लेकर यह नशे की तस्करी करने जाती थी। पुलिस कॉन्स्टेबल होने के बावजूद इसकी लाइफ स्टाइल बेहद लग्जरी थी। आम तौर पर वह थार से घुमती थी और इसी से हेरोइन की सप्लाई भी करती थी। उक्त लेडी कॉन्स्टेबल को SSP ने बर्खास्त कर दिया है।