फर्जी आवास बनाने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध की जायेगी कठोर कार्यवाही- कमिश्नर

सिंगरौली। रीवा कमिश्नर श्री बी. एस. जामोद ने वी.सी. के माध्यम से ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन के भू अर्जन के साथ साथ रेलवे लाइन के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए है की भू अर्जन के कार्यों में त्रुटिपूर्ण एवं भू माफियाओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यदि सर्वेक्षण दलों के द्वारा कार्य किया गया है तो इन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही किया जाये।
कमिश्नर रीवा श्री जामोद के द्वारा सतना रीवा ,सीधी, सिंगरौली के कलेक्टरों एवं रेलवे अधिकारियों के साथ वी.सी. के माध्यम से ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित कर प्रगति की जानकारी ली एंव बैठक के दौरान सिंगरौली जिले के प्रभावित ग्राम खमरिया ,झोखो, कुरसा से जाने वाली लाइन के सम्बन्ध में कलेक्टर श्री चंद्र शेखर शुक्ला से प्रगति की समीक्षा किया।
कमिश्नर ने कहाँ की सर्वेक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार की त्रृटिया किए जाने के संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। तथा असंवैधानिक रूप से सम्पत्ति निर्माण किया जा रहा हैं अगर उक्त कृत्य संज्ञान में पायें जाते है तो सर्वेक्षण दल के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किया जाये।