जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का किया जा रहा है आयोजन।

सिंगरौली। पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रो में पोषण के प्रति जागरूकता फैलाना है ताकि लोगो का स्वास्थ्य बेहर हो सके। यह एक सामुदायिक भागीदारी से किया जाने वाला अभियान है। इस अभियान के दौरान जागरूकता रैली, पोष्टिक आहार प्रदर्शनी रसोई बागवानी की स्थापना, बालिकाओ और गर्भवती महिलाओं के विशेष स्तर पर सुलभ पोषक आहार की जानकारी दी जाती है।
चितरंगी ब्लाक के विभिन्न आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बैठक आयोजित कर गतिविधियों के संबंध में निर्देश दिए गए। आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज बच्चों की लंबाई एवं वजन की माप लेकर अति कम वजन के बच्चों को एन आर सी में भर्ती कराया जा रहा है साथ ही मध्यम श्रेणी के बच्चों को समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन के माध्यम से बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाया जा रहा है।
डीपीओ जीतेन्द्र गुप्ता के द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा कार्यकर्म के दौरान 3 बच्चों को एन आर सी में भर्ती कराया गया है। उन्होंने ग्रामीण परिवारो की महिलाओ को बच्चो को दिए जाने वाले संतुलित आहार के महत्व को समझाया तथा इसे अपने दैनिक जीवन में पोषक आहार लेने के लिए प्रेरित किया गया।