शर्मसार: बेखौफ बदमाशों ने एक युवती और युवक को बेरहमी से पीटा, युवती के कपड़े फाड़े एंव चोटी खींची।

मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले मे मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश मे आया है यहाँ बेखौफ बदमाशों ने एक युवती और युवक को बड़ी ही बेरहमी से पिटाई किया उसके बाद बदमाशो ने युवती के कपड़े फाड़ दिए और युवती की चोटी खींची।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में मीनाक्षी चौक के पास बेखौफ बदमाशों ने एक युवती और युवक को बड़ी ही बेरहमी से पिटाई किया उसके बाद बदमाशो ने युवती के कपड़े फाड़ दिए और युवती की चोटी खींचा है। बताया जाता है की खालापार निवासी एक मुस्लिम महिला फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट है। शामली जिले के थानाभवन थानाक्षेत्र के गांव इस्माइलपुर गांव निवासी सचिन भी कंपनी में काम करता है। शनिवार दोपहर में सचिन महिला के घर पहुंचा। उसे सुजडू से किश्त का कलेक्शन कर लाना था। महिला ने अपनी बेटी को उसके साथ बाइक पर भेज दिया। जब युवत और युवती दोनों वापस लौट रहे थे तभी रास्ते मे मीनाक्षी चौक के पास बेखौफ बदमाशों ने पहले दोनों को बड़ी ही बेरहमी से पिटाई किया उसके बाद बदमाशो ने युवती के कपड़े उतारने की कोशिश की गई। उसकी चोटी खींची गई और उसका बुर्का उतार दिया और वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शोएब व शमी व सरताज, शादाब, उमर, अर्श को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच मे जुट गई है।