जिले मे आपदा प्रबंधन की बैठक सम्पन्न।

सिंगरौली। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में प्रदेश के 10 जिलो में आपदा प्रबंधन बैठक आयोजित हुई जिसमें जिला भी सम्मिलित था। सिंगरौली कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में निर्धारित समयानुसार बैठक आयोजित हुई जिसके संबंध में वित्तिय वर्ष 2024-25 तथा 2025-26 के लिए आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण एवं क्षमता वृद्धि कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित नोडल अधिकारियों के द्वारा औद्योगिक दुर्घटनाओं से बचाव के संबंध में विधवत जानकारी उपलंब्ध कराया गया जिसमें राशयनिक, औद्योगिक दुर्घटना विषय पर प्रशिक्षण, टेबल टॉप एक्सरसाइज गतिविधियों के संबंध में अवगत कराया गया।
बैठक में सीआईएसएफ कमांडेंट ने क्लोरिन गैस रिसाव प्रबंधन टेबल टॉप एक्सरसाइज हेतु आपातकालीन प्रतिक्रिया योजना के संबंध में अवगत कराया। मॉक ड्रिल के संबंध में होने वाले अभ्यास में सम्मिलित सभी नोडल अधिकारियों को दिए गए दायित्वों के बारे में जानकारी दी एंव बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा के समय विभागों के बीच समन्वय, बनाकर बचाव अभियान का सफलता पूर्वक संचालन करना है। बैठक में विस्तार से अवगत कराते बताया गया कि सभी जिले अपने अपने अंतर्गत क्षेत्रों का आपदा जोखिम वाले क्षेत्रो का मूल्यांकन पूर्ण करले।
आपदा के प्रकोप को कम करने हेतु आपदा सुरक्षा पोर्टल पर जारी चेतावनियों का प्रसारण जनजाग रूकता आपदा के संबंध में स्कूल कॉलेज छात्रों में प्रचार प्रसार कराये। साथ ही औद्योगिक कम्पनियां अपने आसपास के क्षेत्रों में रासायनिक आपदा के प्रचार प्रसार में प्रशासन का सहयोग करें। औद्योगिक कंपनियां जिन रासायनिक पदार्थों का उपयोग करती ही उसके जानकारी आसपास के आम जन को जागरूक करें मेडिकल सुविधाओं की पूर्व से ही तैयारियों करने के साथ ही पुलिस कर्मियों को आपदा की स्थित में जरूरी दुर्घटना के पश्चात तैयारी एक्सीडेंट रिस्पॉस टीम समय पर आपदा क्षेत्र में पहुंचे के संबंध में अवगत कराया गया।