न्यूजमध्य प्रदेश

कलेक्टर ने जिले के जनता से बाल विवाह रोकने की अपील।

सिंगरौली। कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला ने जिले के नागरिको से बाल विवाह रोकने की अपील की है एंव कहा कि बाल विवाह किसी भी सभ्य समाज के लिए अभिशाप है इसके कारण बालक एवं बालिकाओं के स्वतंत्र बचपन के अधिकार प्रभावित होते हैं एवं उनके शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। बाल विवाह के कारण आने वाली पीढ़ी भी कुपोषित, कमजोर एवं बीमार होती है।

डीएम ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि आप अपनी पुत्री का विवाह 18 वर्ष से पूर्व एवं पुत्र का विवाह 21 वर्ष से पूर्व न करें। आप अपने बच्चों को स्वतंत्र रूप से खेलने कूदने एवं आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करें। उन्होंने कहा है कि आने वाली अक्षय तृतीया को आप सभी बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का संकल्प लें। आप सभी नागरिकों से यह भी अनुरोध किया जाता है कि बाल विवाह से संबंधित कोई भी सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर तत्काल करें। साथ ही जिला स्तरीय कंट्रोल रुम नम्बर 07805355404 एवं संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नम्बर पर भी आप बाल विवाह संबंधी सूचना दे सकते हैं। कलेक्टर ने कहा कि बाल विवाह रोकने संबंधी सूचना आम जन परियोजना अधिकारी शहरी मो. 9425177345, परियोजना अधिकारी ग्रामीण मो. 9754246976, परियोजना अधिकारी ग्रामीण-2 देवसर 7974404631, परियोजना अधिकारी चितरंगी -1 एव 2 मो.8085833628, परिवीक्षा अधिकारी 8871858545, बाल संरक्षण अधिकारी मो.9584407086 वन स्टाप सेंटर मो. 9755348191 तथा शाखा प्रभारी मो. 9770485090 पर भी दे सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button