न्यूजमध्य प्रदेश
एसपी ने कई चौकी प्रभारियों का किया फेरबदल।

सिंगरौली। जिले के पुलिस अधीक्षक ने आज कई चौकी प्रभारियों का फेरबदल किया है।
पुलिस अधीक्षक के किए गये फेरबदल मे निगरी चौकी प्रभारी को जियावान थाने की कमान सौंपी है साथ ही कप्तान ने बरका चौकी प्रभारी को सासन चौकी का प्रभार सौंपा है।