न्यूजमध्य प्रदेश
ग्राम पंचायत नौढ़िया एवं महुआ गाव में सर्वजनिक प्याऊ का किया गया उद्घाटन।

सिंगरौली। ग्राम पंचायत नौढ़िया एवं महुआ गाव में सर्वजनिक चौराहो पर जहा पे राहगीर एवं यात्रा करने वाले यात्रीगण वाहनो की प्रतिक्षा करते है उनके लिए सुगमता के साथ गर्मी के मौसम में पेयजल उपलंब्ध हो सके जिसे मद्देनजर रखते हुयें जनपद पंचायत देवसर के अध्यक्ष प्रणव पाठक के द्वारा जहा नौढ़िया ग्राम पंचायत मे सर्वजनिक प्याऊ का उद्घाटन किया गया।
जनपद पंचायत देवसर के अध्यक्ष प्रणव पाठक के द्वारा जहा नौढ़िया ग्राम पंचायत मे सर्वजनिक प्याऊ का उद्घाटन किया गया। महुआ गाव में संबंधित पंचायत के वरिष्ट समाजसेवियों के द्वारा प्याऊ की व्यवस्था कराई गई है। जिससे आम जन मानस के द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया है। उक्त अवसर सीईओ जनपद पंचायत देवसर संजीव त्रिपाठी सहित आम जन उपस्थित रहे।