कोतवाली थाने मे पदस्थ पुलिसकर्मी उमेश द्विवेदी एंव सुहगिया पटेल पर मामले को रफादफा करने के नाम पर रिश्वत लेने का लगा आरोप।

सिंगरौली। जिले के कोतवाली थाने मे पदस्थ पुलिसकर्मी उमेश द्विवेदी पर सुहगिया पटेल पर मामले को रफादफा करने के नाम पर रुपये लेने का आरोप लगा है। पीड़ित व्यक्ति ने थाने मे शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार एक पीड़ित व्यक्ति ने जिले के कोतवाली थाने मे पदस्थ पुलिसकर्मी उमेश द्विवेदी पर सुहगिया पटेल पर मामले को रफादफा करने के नाम पर रुपये लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित नर्मदा प्रसाद शाह पिता मनफेर प्रसाद निवासी माजन खुर्द ने थाने मे लिखित आवेदन दिया है जिसमे उसने जिक्र किया है की जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से कोतवाली थाने में शिकायत की गई थी। शिकायत पर बयान लेने के लिए बार-बार उसे थाने बुलाया जाता है। पीड़िता का आरोप है की मामले को रफादफा करने कोतवाली थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी उमेश द्विवेदी ने 2500 और सुहगिया पटेल द्वारा 3000 हजार रुपये थाना प्रभारी के नाम पर लिये गये हैं लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है।