सिंगरौली के घिनहा गाव का नाम होगा शांति गाव।

सिंगरौली। कलेक्टर के द्वारा जनपद पंचायत देवसर एवं उपखण्ड अधिकारी देवसर से प्राप्त प्रस्ताव देवसर अंतर्गत राजस्व ग्राम घिनहा गावं का नाम परिर्वर्तित कर शॉतिगाव रखे जाने से संबंधित प्रस्ताव जो पूर्व में प्रेषित किया गया था। अब घिनहा गाव का नाम शांति गाव होगा।
कलेक्टर के द्वारा जनपद पंचायत देवसर एवं उपखण्ड अधिकारी देवसर से प्राप्त प्रस्ताव देवसर अंतर्गत राजस्व ग्राम घिनहा गावं का नाम परिर्वर्तित कर शॉतिगाव रखे जाने से संबंधित प्रस्ताव जो पूर्व में प्रेषित किया गया था। तथा जिला योजना समिति से अनुमोदित किया जाकर राज्य शासन की ओर भेजा गया था। कलेक्टर के द्वारा संबंधित प्रस्ताव को पुनः राज्य शासन की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया है। राज्य शासन से स्वीकृती प्राप्त होने के उपरांत घिनहा गाव के स्थान पर गावं का नाम शॉति गाव के रूप में परिवर्तित किया जायेगा।