एनसीएल सहायक प्रबंधक ने धरौली कला में स्थित मधुमक्खी पालन केन्द्र का किया निरीक्षण।

सिंगरौली। एनसीएल के सहायक प्रबंधक कृष्ण मोहन यादव ने आज धरौली कला ग्राम में स्थित मधुमक्खी पालन केन्द्र का निरीक्षण कर केन्द्र में संचालित होने वाली गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। मधुमंक्खी पालन का कार्य स्थानीय स्व-सहायता समूहों के सहयोग से संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाना है।
निरीक्षण के दौरान प्रबंधक एनसीएल ने समूह के सदस्यों से संवाद किया और मधुमक्खी पालन की तकनीकी प्रक्रियाओं, शहद उत्पादन एवं विपणन के बारे में जानकारी प्राप्त की। समूह के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया। समूह के सदस्यों ने बताया कि इस पहल से उन्हें न केवल आर्थिक लाभ मिल रहा है, बल्कि वे पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे रहे हैं। एनसीएल द्वारा चलाए जा रहे सीएसआर कार्यक्रमों के अंतर्गत ऐसे प्रयास ग्रामीण विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।