नायब तहसीलदार को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर कर पीटा।

सीधी। जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम पटेहरा में नायब तहसीलदार जेपी पांडे पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया और नायब तहसीलदार को गाँव वालों ने दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूंसों से पीटा। उक्त मामले मे पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम पटेहरा में नायब तहसीलदार जेपी पांडे पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया और नायब तहसीलदार को गाँव वालों ने दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूंसों से पिटाई करने के मामला प्रकाश मे आया है। बताया जाता है की तहसील कार्यालय का एक कर्मचारी नोटिस देने के लिए पटेहरा गांव गया हुआ था जहां विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गया। विवाद की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार जेपी पांडे मौके पर पहुंचे लेकिन गांव वालों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा और नायब तहसीलदार को दौड़ाकर पीटा। घायल अवस्था में नायब तहसीलदार रामपुर नैकिन थाने पहुंचे जहां थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने उन्हें तत्काल रामपुर अस्पताल भेजा और उनका डॉक्टरी परीक्षण कराया गया। उक्त मामले मे एसडीएम शैलेश द्विवेदी ने कहा कि “मामले की जांच की जा रही है।