स्वेच्छित रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्त संग्रहण में योगदान देने वाली संस्थाओं को किया गया सम्मानित।

सिंगरौली। रेड क्रॉस सोसाइटी के संस्थापक जीन हेनरी डुनांट के परोपकारी और मानवतावादी योगदानों को याद करते हुए उनके जन्म जयंती 8 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस के रूप मनाया जाता है। गुरुवार को मुख्यालय स्थित डीआरसी भवन में विश्व रेडक्रॉस दिवस कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर एवं रेड क्रॉस सोसायटी अध्यक्ष कलेक्टर की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया गया।
यह भी पढे:- सरई पुलिस की उदासीनता, बेलगाम हाइवा की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत। https://bhartiyriyashat.com/hindi-news/9134/
कार्यक्रम के दौरान रेड क्रॉस के अध्यक्ष एसडी सिंह द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी सिंगरौली द्वारा जिले में किए गए विभिन्न प्रकार की सामाजिक कार्यों की जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 25 स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के माध्यम से रक्त संग्रहण का लक्ष्य जो की 6500 यूनिट था उसकी अपेक्षा 7300 यूनिट रक्त संग्रहण कर रेड क्रॉस सोसाइटी सिंगरौली ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है । उन्होंने कहां की हमें मानवता के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए इस तरह के और भी प्रयास करने होंगे। अगले वर्ष हेतु ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर जिले में आयोजित किए जाएंगे इसके लिए हमें सभी से सहयोग की अपेक्षा है। जिले में बालिका खुला आश्रय, डीआरसी एवं फोस्टर ट्रेनिंग के माध्यम से अंतिम छोर के व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है वही जन औषधि केंद्र के माध्यम से 30 से 90 प्रतिशत तक की छूट में आम जनों को उत्तम किस्म की दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।
कलेक्टर ने रेड क्रॉस सोसाइटी को बधाई देते हुए कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी का जब गठन हुआ तो किसी ने भी कल्पना नहीं की थी कि यह विश्व स्तर पर अपना परचम लहराएगी। रेड क्रॉस सोसाइटी का अत्यधिक पीड़ित लोगों को विभिन्न प्रकार की सहायता पहुचाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है। डीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी स्वैच्छिक रूप से रेड क्रॉस सोसाइटी के मे डोनेशन करे ताकि यह संस्था लगातार जन उत्थान एवं पीड़ितों को सेवा कर सके । उन्होंने आम जनों को रक्तदान करने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2024-25 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्त संग्रहण करने में योगदान देने वाली औद्योगिक संस्थानों जैसे एनटीपीसी विन्ध्य नगर, रिलायंस, अदानी पावर आदि एवं सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया गया। वहीं जिला प्रशासन से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह नागेश एवं प्रधानमंत्री एक्सीलेश कालेज के प्राचार्य एम यू सिद्दीकी को भी रक्त संग्रहण में महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु सम्मानित किया गया। इसी के साथ आर्थिक सहयोग के लिए एवं रेड क्रॉस के विभिन्न कार्यों में सहयोग करने वाले संस्था से जुड़े कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।