न्यूजमध्य प्रदेश

कलेक्टर ने राष्ट्रीय सुरक्षा नागरिक अभियान के तहत नागरिको को दी जाने वाली 12 सेवाओं के तैयारियो की समीक्षा।

सिंगरौली। राष्ट्रीय सुरक्षा नागरिक अभियान के तहत नागरिक को 12 सेवाओं के तहत नागरिक सुरक्षा के संबंध में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ।

बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये सभी चिकित्सालयों से समन्वय बनाकर आपतकालीन चिकित्सा व्यवस्था को सुनिश्चित करे। चिकित्सालयो में कैजुअल्टी बेड, इमरजेंसी बेड आरक्षित रखे। चिकित्सालयो में आवश्यक दवाई, ब्लड का भण्डारण करने के साथ ही अक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था बनाये रखे। सभी चिकित्सलयों में पावर बैकअप के लिए जनरेट की व्यवस्था रहे इसकी जॉच कराले। अनिवार्य रूप से इमरजेंसी किट एवं फयर एक्टीयूसर सभी वार्डो में उपलंब्ध हो यह भी सुनिश्चित करे।

बैठक में कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि पेयजल व्यवस्था की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करे। फायर ब्रिगेड हर समय तैयार रहे इसके लिए फायर कर्मचारियों की सिफ्ट वाईज ड्यटी लगाकर उनकी तैनाती करे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के दूरस्थ स्थलो मे आवश्यकता पड़ने पर फायर ब्रिगेड भेजा जायेगी इसकी तैयारी बनाकर रखे। कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि आपतकालीन स्थिति के लिए रिजर्व परिहवन व्यवस्था बनाकर रखे। जिले में आने जाने वाले वाहनो की लगातार जॉच करते रहे बिना नम्बर प्लेट, रजिस्ट्रेसन के जिले मे प्रवेश करने वाले वाहनो की सूचना से कन्ट्रोल रूम को तत्काल अवगत कराए। बैठक में कलेक्टर ने अधीक्षण अभियांता विद्युत को निर्देश दिए कि ब्लैक आउट प्रोटोकाल का पालन करने के लिए मॉकड्रील का आयोजन करे। मॉक ड्रिल में सभी सबस्टेसनो मे तैनात अधिकारी कर्मचारियों को भी शामिल करे। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले में संचालित समस्त गैस एजेन्सियो में पयाप्त मात्रा में सिलेन्डर उपलंब्ध रहे। साथ ही जिले में राशन व्यवस्था का पर्याप्त भण्डारण रहे इसकी व्यवस्था भी सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने पीडब्लयूडी के कार्यपालन यंत्री को जिले की सड़को का सर्वे करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिले के खराब सड़को को चिन्हित कर उनका सुधार कराये साथ ही जिले के चिकित्सालयो एवं शासकीय भवनो जहा पर सुधार की आवश्यकता है उनका सुधार कार्य कराए।

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालयो में पढ़ने वाले छात्रो के लिए भारत सरकार द्वारा जारी वीडियो के माध्यम से आपकालीन स्थित में बचाव संबंधी जानकारी दे एवं माकड्रील कराए। कलेक्टर ने निर्देश दिए नागरिको को प्रशिक्षित कर आपदा की स्थिति में हानि को कम करने के लिए नगरीय क्षेत्र के समस्त वार्डो तथा पंचायतो में नागरिक सुरक्षा सदस्य के रूप में भर्तिया की जाये। भर्तियो में सेवा निवृत्त सैनिको, एनसीसी, एनएसएस के कैडेट्स एवं प्रावईवेट सुरक्षा एजेंसियो के कर्मियो को प्राथमिकता दी जाये। उन्होने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि पंचायतो में दो तथा नगरीय क्षेत्र के वार्डो 5 कर्मियो की भर्ती की जाये। बैठक में पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले की सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुये निर्देश दिए गए कि सभी भीड़ भाड़ वाली जगहो संस्थानो की निगरानी के लिए सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button