न्यूजमध्य प्रदेश
जहर का सेवन करने से एक पिता एंव उसकी तीन बच्चियों की मौत।

दमोह। जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र के मुहरई गांव में जहर का सेवन करने से एक पिता एंव उसकी तीन बच्चियों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गैसाबाद थाना क्षेत्र के मुहरई गांव में जहर का सेवन करने से एक पिता एंव उसकी तीन बच्चियों की मौत हो गई है। बताया जाता है की विनोद जाट (कंसोरिया) निवासी हरियाणा की दमोह जिले के हटा मोहराई गांव में शादी हुई थी वह कुछ दिन पहले अपने ससुराल आया हुआ था। विनोद जाट अपनी तीनों बेटियों को समोसा खिलाने के बहाने तालाब के पास ले गया जहां वह अपनी तीनों बेटियों को जहर देकर खुद ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत मे चारो को उपचार के लिए हटा अस्पताल ले जाया गया जहां चारो की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।