न्यूजमध्य प्रदेश

नगर निगम आयुक्त ने सेमरा बाबा के समीप बहने वाले सूर्या नाले का किया निरीक्षण।

सिंगरौली। मानसून सीजन के दौरान शहरी क्षेत्र के ऐसे नाले,तालाब जहा पर जल भराव की संभावना बनी रहती है ऐसे स्थलो को चिन्हित कर नगर निगम आयुक्त के द्वारा स्वयं निरीक्षण  कर आवश्यक प्रबंध कराये जा रहे है।

नगर निगम आयुक्त श्री डी.के शर्मा के द्वारा सेमराबाबा के समीप बहने वाले सूर्या नाले का निरीक्षण कर नाले की बेहतर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गए। नगर निगम आयुक्त के द्वारा प्रायः सुबह के समय नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर निर्माण कार्य, साफ सफाई व्यवस्था आदि का अवलोकन किया जाता है। निगमायुक्त के द्वारा अपने प्रातः भ्रमण के दौरान सूर्या नाले का निरीक्षण किया गया एवं साथ में उपस्थित सफाई अमले को निर्देश दिया गया कि नाले की बेहतर साफ सफाई कराये ताकि बर्षात के समय नाले में जल भराव की समस्या उत्पन्न न होने पायें। साथ एनटीपीसी के द्वारा निर्माणाधीन पुल का भी अवलोकन किया गया एवं निर्देश् दिए कि संबंधित संविदाकर के द्वारा पुल के आसपास जो राखड़ जमा कर रखा गया है उसको तत्काल हटाने के कार्यवाही की जाये।

निगमायुक्त ने नाले में उगी जलकुभी की अपने देखरेख में सफाई कराई। साथ सफाई अमले को निर्देश दिए गए कि मानसून का समय एक दम नजदीक है शहरीय क्षेत्र के सभी नाले नालियों की अभियान चलाकर साफ सफाई कराने के साथ ही उनमें किटनाशक दवाओ का छिड़काव कराये ताकि वर्षा के समय कही भी जल भराव की समस्या न होने पाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button