मामूली विवाद मे एक बुजुर्ग व्यक्ति की बेरहमी से हत्या,मचा हड़कप।

सागर। जिले मे मामूली विवाद मे एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर बुजुर्ग पर रॉड से प्राणघातक हमला करके मौत के घाट उतार दिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम पनारी में पानी लेने को लेकर हुए विवाद में 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है। बताया जाता है की गांव का एक युवक कुप्पे से पानी लेने लगा गया हुआ था जिसको कल्याण अहिरवार पिता देवकरण अहिरवार उम्र 65 वर्ष ने पानी लेने से मना कर दिया जिससे युवक गुस्सा होकर अपने घर चला गया और कुछ देर बाद वह अपने साथियो को लेकर आया और उसने बुजुर्ग व्यक्ति कल्याण अहिरवार पर सब्बल और रॉड से हमला कर दिया। आनन-फानन मे बुजुर्ग व्यक्ति को उपचार के लिए देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच मे जुट गई है।