कोतवाली पुलिस की लचर कानून व्यवस्था,आरोपियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को दिया अंजाम।
सूरज साकेत -जिला संवाददाता
सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र मे आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हो गये है की दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे रहे है और पुलिस मूर्खदर्शक बनकर बैठी है।
12 सितम्बर को फरियादी बुधलाल शाह पिता धनुकधारी शाह उम्र 47 वर्ष निवासी ढोटी ने कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कराया था की जब वह अपने बेटे नीलेश कुमार शाह की फीस जमा करने पालीटेक्निक कालेज पचोर मे जा रहा था तो रास्ते मे पल्सर बाइक से आये दो अज्ञात लोगो ने उसके जेब मे रखे 17210 रु लूट कर मौके से फरार हो गये है। फरियादी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 309(4) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की तलाश मे जुट गई थी आरोपियों की तलाश मे जुटी पुलिस ने जब संदेही अजय सिंह पिता सत्यनारायण सिंह उम्र 40 वर्ष सा. भरूहा को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताश किया तो आरोपी ने अपना जुर्म कबुल करते हुए बताया की उसने अपने साथी प्रियांशु सिंह पिता महेन्द्र सिंह उम्र 20 वर्ष सा. भरूहा के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था जिसपर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया। आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में थाना बैढ़न एवं थाना नवानगर में मारपीट एवं अवैध शराब के प्रकरण पंजीबद्ध है।