बिलासपुर। जिले मे शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सिविल लाइन क्षेत्र निवासी एक युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है की पीड़िता ने थाने मे शिकायत दर्ज कराया है की उसकी दोस्ती लोरमी क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय भूपेन्द्र पटेल से हुआ था फरवरी वर्ष 2021 मे युवक के इमलीपारा स्थित रूम मे टिफिन पहुचाने गई थी जहां भूपेन्द्र पटेल ने उसके साथ जबरजस्ती उसका शोषण किया इसके बाद वह शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक शोषण करने लगा। पीड़िता ने आगे बताया की जब उसने युवक पर शादी करने का दबाव बनाने लगी तो युवक ने उससे शादी करने के लिए बना कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश मे जुट गई। आरोपी की तलाश मे जुटी पुलिस ने आरोपी को पुराना बस स्टैंड के पास घेराबंधी करके धर दबोचा एंव आरोपी को न्यायालय मे पेश किया।