बस्तर। जिले के जगदलपुर के कोड़ेनार थाना क्षेत्र मे कीटनाशक दवाई पीने से 02 साल की हालत गंभीर हो गया है जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोड़ेनार थाना क्षेत्र के कुरुसपाल ग्राम मे 02 साल की मासूम बच्ची ने कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया जिससे उसकी गंभीर हो गई है बताया जाता है की शनिवार की सुबह कुरुसपाल ग्राम निवासी माता-पिता अपनी 02 साल की बेटी को घर मे छोडकर किसी काम से घर से बाहर गए हुये थे तभी उनकी मासूम बच्ची अपने 04 साल के बच्चे के साथ खेल रही थी तभी मासूम बच्ची खेलते-खेलते घर मे रखी कीटनाशक दवाई पी ली। आनन-फानन मे बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।