कपड़े धोने के दौरान 03 बच्चे नहर मे डूबे,02 बच्चे सुरक्षित एक लापता।

मुरैना। जिले मे नहर पर कपड़े धोने गये 03 बच्चे नहर मे डूब गये बच्चों को डूबता देख लोगो ने नहर मे छलांग लगाकर दो बच्चो को सुरक्षित बचा लिया है जबकि एक बच्चा लापता है जिसकी तलाश लगातर किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के जौरा क्षेत्र मे नहर पर कपड़े धोने गये 03 बच्चे नहर मे डूब गये। नहर मे गिरे 02 बच्चो को सुरक्षित बचा लिया गया एंव एक बच्चा लापता है। बताया जाता है की जौरा क्षेत्र निवासी प्रमोद कुशवाहा पिता जसवंत कुशवाहा उम्र 14 वर्ष, अंजली कुशवाहा पिता रामलखन कुशवाहा उम्र 14 वर्ष एंव अंकिता कुशवाहा पिता सियाराम कुशवाहा उम्र 12 वर्ष तीनों गुरुवार की दोपहर परसोटा नहर पर कपड़े धोने गये हुये थे जहां 12 वर्षीय अंकिता कुशवाहा का पैर फिसल गया जिससे वह नहर मे गिर गई जिसे बचाने के लिए प्रमोद कुशवाहा एंव अंजली कुशवाहा पानी मे उतर गये। पानी का बहाव तेज होने के कारण तीनों बच्चे पानी मे डूबने लगे। तीनों बच्चो को डूबता देख आस-पास के लोगो ने नहर मे छलांग लगाकर 02 बच्चो को बचा लिया जबकि 12 वर्षीय अंकिता नही मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस एंव एसडीआरएफ की टीम लापता अंकिता की तलाश मे जुट गई है।