माड़ा थाना क्षेत्र मे कट्टे की नोक पर लूट,आरोपी पुलिस की पकड़ से कोसो दूर।

सिंगरौली। जिले के माड़ा थाना क्षेत्र मे बेखौफ लुटेरो ने कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। फरियादी ने माड़ा थाना मे शिकयात दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।
जाने क्या है पूरा मामला- फरियादी अखिलेश कुमार ने माड़ा थाने मे लिखित शिकायत दर्ज कराई है की कुछ अज्ञात लोगो ने उसे कट्टा दिखाकर उसके साथ लुटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। फरियादी अखिलेश कुमार साकेत पिता शोभनाथ साकेत उम्र 30 साल निवासी ग्राम बड़ोखर थाना बरगवा ने बताया की 23 जनवरी को अपने मौसिया ससुर रामसुभग साकेत निवासी सखौहा थाना माड़ा के यहाँ छट्टी कार्यक्रम मे गया हुआ था छट्टी कार्यक्रम का आयोजन रात्री मे किया गया था। रात्री लगभग 11 बजे के आसपास कई लोग डीजे के घुन पर नाच रहे थे तभी फरियादी अखिलेश फोन पर बात करते हुये रोड की तरफ आ गया तभी दो लोग कट्टा लेकर आए और अखिलेश के ऊपर सट्टा दिया और उसका मोबाइल फोन लूटकर वहाँ से भाग गये। फरियादी अखिलेश कुमार ने अगले दिन 24 जनवरी को माड़ा थाने मे लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।