गणतंत्र दिवस पर स्कूल में तिरंगा नही फहराना प्राचार्य को पड़ा महंगा, पुलिस ने पहुचाया सलाखों के पीछे।

उज्जैन। जिले के बड़नगर स्थित अमला गांव के मिशनरी स्कूल में प्रिंसिपल द्वारा गणतंत्र दिवस पर स्कूल मे न तो ध्वज फहराया गया और न ही छात्र-छात्राओं को मिठाई वितरित की गई। उक्त मामले मे प्राचार्य अनूप आगस्टिन को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के बड़नगर स्थित अमला गांव के मिशनरी स्कूल में प्रिंसिपल द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर स्कूल मे न तो ध्वज फहराया गया और न ही छात्र-छात्राओं को मिठाई वितरित किया गया है। गणतंत्र दिवस के दिन स्कूल में ताला लगा रहा, जिससे अभिभावकों ने प्रशासन से शिकायत की। पालकों, छात्र नेताओं और ग्रामीणों ने स्कूल के सामने प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने उक्त मामले में प्राचार्य अनूप आगस्टिन को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जमानत नहीं मिलने पर उन्हें जेल भेज दिया गया है।