Businessन्यूजमध्य प्रदेश

33 करोड़ 20 लाख की लागत से निर्मित सीएम राईज विद्यालय भवन बनकर हुआ तैयार, अगले संत्र में विद्यालय की कक्षांए होगी संचालित।

सिंगरौली। हिर्रवाह में 33 करोड़ 20 लाख की लागत से निर्मित सीएम राईज विद्यालय भवन बनकर तैयार हुआ है। अगले संत्र में विद्यालय की कक्षांए नवीन भवन में संचालित होगी। नव निर्मित विद्यालय भवन का विधायक श्री राम निवास शाह एवं कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

सीएम राईज विद्यालय भवन का निर्माण 5 एकड़ की भूमि पर किया गया है। विद्यालय भवन में 49 कक्षो का निर्माण कराया गया है जिसमें प्राचार्य कक्ष, उप प्रचार्य कक्ष, लायब्रेरी, किचन, डायनिंग हाल के साथ साथ केमेस्ट्री, बायो, कम्प्युटर लैब, स्टाफ रूम, ड्रईग, डांस रूम , मल्टीपरपज हाल का निर्माण कराया गया है। साथ ही सभी कक्षो में इंटरनेट, सीसीटीव्टीही कैमरे लगाए गए है। वही छात्रो के बैठने के लिए उच्च क्वाल्टी के फर्निचर की व्यवस्था के साथ साथ विद्यालय में छात्र छात्राओं के आने जाने के लिए बसो की व्यवस्था की गई है। वही विद्यालय के चारो ओर वृक्षा रोपण भी कराया गया है। सीएम राईज विद्यालय में सिंगरौली जिले में संचालित अन्य प्राईवेट विद्यालयों मे से तुलनात्मक रूप से बेहतर सुविधा उपलंब्ध है तथा इन विद्यालयों में पठन पाठन से विद्यार्थियो को निःशुल्क बेहतर शिक्षा प्राप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button