न्यूजमध्य प्रदेश
बांध में नहाते समय करंट लगने से 12 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत।

पन्ना। जिले के हथकुरी ग्राम मे बांध में नहाते समय करंट लगने से 12 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के हथकुरी ग्राम मे बांध में नहाते समय करंट लगने से 12 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई है। बताया जाता है की मासूम बच्चा अपने दोस्तों के साथ गांव के पास स्थित बांध में नहा रहा था तभी अचानक बच्चा करंट की चपेट में आ गया और पानी में डूब गया। मौके पर पहुचे ग्रामीणो ने बच्चे को पानी से बाहर निकालकर उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को जिला अस्पताल के रेफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।